Welcome to the Vacancyguru.in

What is Tally? Tally क्या है?

Share:
tally

What is Tally? Tally क्या है?


What is Tally? Tally क्या है?

Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेर है, जिसमे एकाउंटस से ही संबन्धित कार्य किए जाते है | अकाउंटस के अपने कुछ नियम होते है | इसलिए टेली मे कार्य करने से पहले इसकी जानकारी लेना आवश्यक है | अकाउंटस का कार्यक्षेत्र असीमित है | अतः टैली मे कार्य करने के लिए इसके मुख्य तत्वों का ज्ञान होना अनिवार्य है | इस अध्याय में हम अकाउंटिंग की बेसिक जानकारीयों का अध्याय करेंगे|

1.1 अकाउंटिंग क्या है ?  (What is Accounting)

अकाउंटिंग व्यापारिक लेन-देनों को सुनियोजित ढंग से अलग-अलग विभाजित, रिकॉर्ड करने तथा परिणाम निकालने की कला है | दूसरे शब्दो मे अकाउंटिंग व्यापार की वह शाखा है जिसके द्वारा व्यापारी एक व्यापारी दूसरे व्यापारी से व्यापारिक या वित्तीय व्यवहारों का आदान प्रदान करते है |

 दूसरे शब्दो मे:-किसी व्यवसाय में बहुत बार वस्तु को खरीदा जाता है| तथा बहुत बाबिक्री होती है । खर्च भी होता रहता है आमदनी भी होता रहता है| कुल मिलाकर कितना खर्च हुआ कितनी आमदनी हुई, किन-किन लोगों पर कितना बकाया है|तथा लाभ या हानि कितना हुआ| इन समस्त जानकारियों को हासिल करने के लिए व्यवसायी अपने बही खाते में घटित घटनाओं को लिखता रहता है । यही लिखने के प्रक्रिया को अकाउंटिंग कहा जाता है । अतः व्यवसाय के वित्तीय लेन-देनों को लिखा जाना ही लेखांकन है ।


लेन-देन के आधार पर खातो को निम्नलिखित तीन भागों में बाटाँ गया है :-

1. व्यक्तिगत खाता (Personal Account) :-

व्यक्ति एवं संस्था से सम्बंधित खाता को व्यक्तिगत खाता कहते है । जैसे मोहन का खाता शंकर टेक्सटाइल का खाता व्यक्तिगत खाता हुआ ।

व्यक्तिगत खाते के नियम (Rule of Personal Account) :-

पाने वाले को डेबिट (By) (Debit The Receiver)
देने वाले को क्रेडिट (To) (Credit The Giver)

2. वास्तविक खाता (Real Account) :-

वस्तु एवं सम्पति से संबंधित खाता को वास्तविक खाता कहतें है । जैसे रोकड़ का खाता, कार का खाता, भूमि व भवन का खाता वास्तविक खाता हुआ ।

वास्तविक खाते के नियम (Rule of Real Account) :-

आने वाले को डेबिट (BY) करो (Debit what comes in )
जाने वाले को क्रेडिट करो (To) (Credit What goes out)

3. अवास्तविक खाता (Nominal Account):-

खर्च एवं आमदनी से सम्बन्धित खाता को अवास्तविक खाता कहा जाता है । जैसे किराया का खाता, ब्याज का खाता अवास्तविक खाता हुआ ।

अवास्तविक खाता का नियम (Rule of Nominal Account) :-

सभी खर्च एवं हानियों को डेबिट (By)  (Debit all expenses and losses)
सभी आमदनी एवं लाभों को क्रेडिट (To) (Credit all incomes and gains)

1.2 अकाउंटिंग की विशेषताएँ (Attributes of Accounting) क्लिक_करे





कम्प्युटर से संबन्धित short cut Keys Click Here
कम्प्युटर से संबन्धित नोट्स पार्ट #1 Click Here
कम्प्युटर से संबन्धित नोट्स पार्ट #2 Click Here
कम्प्युटर का विकास कैसे हुआ जाने Click_Here
BIOS किसे कहते है जान लें Click_Here
CMOS क्या है Click_Here