Welcome to the Vacancyguru.in

What is BIOS in Hindi pdf

Share:

What is BIOS 

कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करने पर सबसे पहले जो स्‍क्रीन आपको दिखाई देती है वही बायोस (BIOS) होता है, BIOS का पूरा नाम Basic Input/ Output System होता है, इसे System BIOS या PC BIOS भी कहा जाता है।
what is bios its here
computers BIOS 


 यह मदरबोर्ड के साथ जुड़ा एक सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर चालू करते ही अपने आप शुरू हो जाता है

Powered by:-Ram Computer Info-Tech official

BIOS कंप्‍यूटर के on होने पर RAM, Processor, Key Board, Hard Disk आदि की पहचान कर उन्‍हें कन्फिगर (Configure) करता है। यह हमारे कंप्यूटर की ROM Memory में स्थित होता है जो कंप्यूटर के सभी Hardware को पहचानता है बायोस (BIOS) मुख्‍यरूप से कंप्‍यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को बूट कराने का काम करता है, जब कंप्यूटर ऑन होता है, BIOS आपके द्वारा की गयी CMOS सेटअप कि जाँच करता है और यह तय करता है कि किस डिवाइस से सिस्‍टम बूट कराया जाये| और उन सभी को prepare करने के बाद Operating System को call करता है तभी हमारा कंप्यूटर स्टार्ट होता है और हम उसे इस्तेमाल कर पाते है। BIOS हर कंप्यूटर में पहले से ही installed रहता है क्यूंकि CPU में प्रोग्राम BIOS के बाद ही इनस्टॉल हो पाते हैं

Powered by author :-Ram Computer Info-Tech official

what is bios its here
computers BIOS 

यह कंप्यूटर की Non-Volatile मेमोरी यानी ROM के अंदर इनस्टॉल रहता है जो चिप हमारे कम्पुटर के Motherboard में लगी होती है| इसे हम आसानी से डिलीट नहीं कर सकते हालाँकि यह एक EEPROM (Electronically Erasable Programmable Read Only Memory) टाइप की मेमोरी होती है यानी जिसे Electronically Erase और reprogram किया जा सकता है ताकि बाद में अगर BIOS को अपग्रेड करना हो तो कोई दिक्कत ना आए।


कम्प्युटर से संबन्धित short cut Keys Click Here
कम्प्युटर से संबन्धित नोट्स पार्ट #1 Click Here
कम्प्युटर से संबन्धित नोट्स पार्ट #2 Click Here
कम्प्युटर का विकास कैसे हुआ जाने Click_Here
BIOS किसे कहते है जान लें Click_Here

CMOS क्या है Click_Here


Powered by author:-Ram Computer Info-Tech official


                 T&C applied